इस लेख हम Comparative Sentence in Hindi के बारे में विस्तार रूप से जानेंगे।Comparative Sentence (तुलनात्मक वाक्य) किसे कहते हैं, ऐसे वाक्यों अनुवाद कैसे किया जाता है। Comparative Sentence in Hindi कितने प्रकार के होते हैं साथ ही ऐसे वाक्यों का English में Translate करते समय Adjective या Adverb क कौन से Degree का प्रयोग किया जाता है। Comparative Sentence in Hindi से जुड़े सभी जानकारी दी गई है, पढ़े और जानें।
Comparative Sentence in Hindi |
Comparative Sentence in Hindi
जिन वाक्यों में एक व्यक्ति या स्थान की तुलना दूसरे व्यक्ति, वस्तु या स्थान से की जाती है या दो से अधिक के मध्य एक स्थान, व्यक्ति को अच्छा या बुरा बताया जाता है, उनका अनुवाद करने के लिए Adjective या Adverb की Degrees का प्रयोग किया जाता है। Adjective या Adverb की तीनों Degrees याद रखें।
Rule 1. जिन वाक्यों में इतना......जितना आता है उनमे as......as लगाकर अनुवाद है।
Examples -
1. दिनेश इतना कुशल है जितना तुम हो।
Dinesh is as skilled as you are.
2. मीना इतनी अच्छी गायक है जितनी उसकी बहन।
Meena is as good singer as her sister is.
3. तुम इतने मुर्ख हो जितना तुम्हारा बड़ा भाई।
You are as foolish as your elder brother is.
Rule 2. Negative वाक्य हो तो so......as का प्रयोग किया जाता है। जैसे -
Examples -
1. तुम्हारा कोट चमकदार नहीं है जितना मेरा कोट है।
Your coat is not so shining as mine.
2. तुम इतने गोरे नहीं जितना मै हूँ।
You are not white complexioned as I am.
Rule 3. एक व्यक्ति या व्यक्ति को अधिक अच्छा अधिक बुरा प्रदर्शित करने के लिए Comparative Degree का प्रयोग करते हैं। Comparative Degree के शब्द के बाद than प्रयोग किया जाता है। जैसे -
1. मेरा कलम तुम्हारे कलम से अधिक कीमती है।
My pen is more precious than yours
2. तुम्हारी कार मेरी कार सुहावनी है।
Yours car is more pleasant than mine one.
Rule 4. यदि दो वस्तुओं में से एक बढ़िया या घटिया का चुनाव करना हो तो Comparative Degree के शब्द पहले the तथा बाद में of का प्रयोग किया जाता है। जैसे -
1. इन दिनों किताबो यह काम रोचक है।
This book is less interesting of the two.
2. इन दोनों भाइयों में वह अधिक लम्बा है।
Of these two brothers, that one the taller.
Rule 5. यदि एक ही व्यक्ति या वस्तु के दो गुणों की तुलना की जाय तो Comparative Degree का Adjective प्रयोग नहीं करते बल्कि एक quality से पहले more शब्द लगाते हैं। शब्द दोनों ही Positive Degree में रहते हैं। जैसे -
1. दुष्यंत बुद्धिमान की बजाय अधिक क्रियाशील है।
Dushyant is more active than wise.
2. अकबर बहादुर होने की अपेक्षा कुशल राजनीतिज्ञ है।
Akbar was more skilled politician than brave.
Rule 6. यदि तुलना तीन मध्य तीन से अधिक के बीच जाय तो Superlative Degree के Adjective या Adverb का प्रयोग करते हैं। जैसे -
1. आगरा भारत के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक है।
Agra is one of the best cities of India.
2. विवेकानंद विश्व के सबसे विद्वान् मनुष्यों में से एक थे।
Vivekanand was one of the wisest men of the world.
3. उन तीनों बहनों में वह सबसे होशियार लड़की है।
Of those three sister, she is the most intelligent girl.
Rule 7. तुलनात्मक दृष्टि से यदि superior, inferior, junior या senior शब्दों का प्रयोग हो तो इनको बाद than की बजाय to का प्रयोग किया जाता है। जैसे -
1. यह साइकिल उस साइकिल अधिक श्रेष्ट है।
This cycle is superior to that.
2. गोविन्द नौकरी में विजय जूनियर है।
Govind is junior to Vijay in service.
Comparative Sentence Meaning in Hindi
Comparative Meaning in Hindi - Comparative Sentence को हिंदी में अर्थ 'तुलनात्मक वाक्य' होता है।
Comparative Degree Sentence Exercise :
Translate into English
1. मेरा घर इतना मजबूत जितना तुम्हारा।
2. दिनेश का काम इतने जोखिम का नहीं जितना गौरव का।
3. क्या यह दवा इतनी कड़वी है जितना तुम।
4. चोर मकान के अंदर इतने चुपके से घुसे जैसे जैसे छिपकली कॉकरोच को पकड़ती है।
5. मछली तथा कछुए पानी में इतना तेजी से दौड़ते हैं जितने जमीन पर।
6. तुम्हे पुस्तक इस प्रकार चुननी चाहिए जैसे तुम एक अच्छे मित्र को चुनते हो।
7. यह थैला तुम्हारे थैले से घटिया है।
8. तुम नौकरी में मुझसे दो वर्ष पीछे हो।
9. राजेश और संतोष में, संतोष कम उम्र का है।
10. क्या तुम्हारी पत्नी अपने बच्चो की अपेक्षा तुम्हे अधिक प्रेम करती है ?
Related post :
Present Indefinite Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Present Perfect Tense in Hindi
Gerund and Infinitive in Hindi
Top 100+ Proverbs With Hindi Meaning
0 टिप्पणियाँ