अंग्रेजी बोलने के लिए Tense सीखना बहुत जरूरी है अगर आपको Tense की पूरी जानकारी है तो आपको अंग्रेजी बोलने में परेशानी नहीं होगी।
इस आर्टिकल में Present Perfect Tense in Hindi। Present Perfect Tense Examples। Present Perfect Tense formula। दिए गए हैं जिससे आपको इस Tense को आसानी से समझ सकते हैं।
इस Tense से यह पता चलता है की भूतकाल में कोई कार्य थोड़ी ही देर पहले समाप्त हुआ है इस Tense में helping verb has या have का प्रयोग होता है।
Present Perfect Tense in Hindi
इस Tense के वाक्य से यह स्पष्ट होता है कि कार्य वर्तमान का काल में समाप्त हो गया है। लेकिन उस कार्य को समाप्त हुए अधित समय नहीं हुआ है। ऐसे वाक्यों के अन्त में चूका है, चुकी है, चुके हैं, किया है, लिया है, दिया है, या है, ई है, ये हैं इत्यादि क्रियाएँ होती हैं। इस Tense का अंग्रेजी में अनुआद करते समय helping verb, Has और Have के साथ Verb का third form का प्रयोग किया जाता है।
Examples
1. राहुल स्कूल जा चूका है।
Rahul has gone to school.
2. वह बाज़ार चली गयी है।
She has gone to market.
3. सोहन ने अपना होम वर्क पूरा कर लिया है।
Sohan has completed his homework.
4. वे लोग घर जा चुके हैं।
They have gone to their house.
5. मैंने तुम्हारा काम पूरा कर दिया है।
I have completed your work.
6. वर्षा हो चुकी है।
It has rained.
7. वह बाज़ार से लौट आया है।
He has come back from market.
8. वे लोग दिल्ली चले गए हैं।
They have gone to Delhi
9. तुमने मुझे मारा है।
You have beaten me.
10. मैंने ये किताब खरीदी है।
I have bought this book.
Remember : [Subject + has/have + V3 (third form of main verb) + object]
ध्यान दें :- इस Tense में चुका है, चुकी है, चुके हैं, गए हैं, गयी है, दिया यही, लिया है, या है, ई है इत्यादि के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए has या have के साथ Verb के third form का प्रयोग किया जा रहा है।
इस Tense का प्रयोग उस दिशा में किया जाता है जब कार्य या घटना का सम्बन्ध भूतकाल से हो लेकिन उसका परिणाम या प्रभाव दिमाग में वर्तमान समय में भी बना हो।
Read also :
Present Indefinite Tense in Hindi
Present Continuous Tense in Hindi
Present Indefinite Tense Examples in Hindi
Helping Verb
Present Perfect Tense में helping verb के तौर पर has या have का प्रयोग होता है।
Rule 1. Subject - He/She/It/Singular Noun के साथ helping verb 'has' और मुख्य क्रिया (verb) की Third form का प्रयोग करके अनुआद करते हैं। जैसे -
Present Perfect Tense in Hindi with Examples
1. She has gone to school.
वह स्कूल जा चुकी है।
2. He has completed his home work.
उसने अपना गृह कार्य पूरा कर लिया है।
3. Sweta has gone outside for drinking water.
श्वेता पानी पीने के लिए बाहर गयी है।
4. It has rained.
वर्षा हुई है।
5. Ram has gone to Delhi.
राम दिल्ली जा चुका है।
Rule 2. Subject - I, We, you, they और Plural Noun के साथ have तथा मुख्य क्रिया की third form लगाकर वाक्य का अनुआद करते हैं। जैसे -
1. They have gone to school.
वे स्कूल जा चुके हैं।
2. You have passed classed tenth.
तुमने कक्षा 10 पास कर लिया है।
3. The watchmen have caught s thief.
चौकीदारों ने एक चोर को पकड़ा है।
4. We have learned our lesson.
हमने अपना पाठ याद कर लिया है।
5. I have completed your work.
मैं तुम्हारा काम पूरा कर चूका हूँ।
Remember : [Subject + has/have + V3 (third form of main verb) + object]
Present Perfect Tense
Present Perfect Tense के वाक्यों को चार भागो में बांटा गया है।
1. Affirmative Sentences
2. Negative Sentences
3. Interrogative Sentences
4. Interrogative Negative Sentences
Present Perfect Tense Affirmative Sentences in Hindi
Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)
ये वाक्य साधारण और सामान्य होते हैं। ऐसे वाक्य बनाते समय सबसे सबसे पहले subject लिखते हैं उसके बाद helping verb Has या Have लगाते हैं उसके बाद main verb का third form (V3) लगाते है उसके बाद object लिखते हैं और अगर और कोई अन्य शब्द है तो अन्त में जोड़ देते हैं।
Structure :- [Subj + has/have + V3 + obj]
1. गौरी ने गाना गाया है।
Gauri has sung the song.
2. वह स्कूल जा चुकी है।
She has gone to school.
3. वर्षा हो चुकी है।
It has rained.
4. वह बाज़ार से लौट आया है।
He has come back from market.
5. मैंने तुम्हारा काम पूरा पर लिया है।
I have completed your work.
6. मैंने फल खा लिया है।
I have eaten fruits.
7. उसने तुम्हे मारा है।
He has beaten me.
8. अतिथि लोग भोजन कर चुके हैं।
The guests have taken their meal.
9. हम निबन्ध याद कर चुके हैं।
We have learned the essay.
10. उसने तुम्हे मारा है।
He has beaten you.
11. वह अपना पाठ दोहरा चुकी है।
She has revised her lesson.
12. राम ने खाना खा लिया है।
Ram has eaten food.
13. रमेश ने नाश्ता कर लिया है।
Ramesh has done his breakfast.
14. किसी ने मेरी पुस्तक चुरा ली है।
Somebody has stolen my book.
15. गाय ने सारी घास चर ली है।
The cow has eaten all the grass.
16. मेरी माँ ने मुझे आवाज़ दी है।
My mother has called me.
17. उसने कई खिलौने तोड़ दिए हैं।
He has broken many toys.
18. मैंने अपनी बहन के लिए बहुत खिलौने खरीदें हैं।
I have bought many toys for my sister.
19. शिक्षक ने विद्यार्थी को बुलाया है।
The teacher has called the student.
20. वे लोग अपनी पुस्तक बेच चुके हैं।
They has sold their books.
Present Perfect Tense Negative Sentences in Hindi
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
इस प्रकार के वाक्य में भी वाक्य के अन्त में चुका है, चुकी है, चुके हैं, गया है, गई है, दिया है , लिया है , खाया है , इत्यादि शब्द होते हैं साथ ही वाक्य में नकारात्मक (Negative) शब्द 'नही' भी जुड़ा होता है।
Structure : [Subj + has/have + not + V3 + obj]
1. रिया ने गीत नही गाया है।
Riya has not sung the song.
2. उन्होंने अपना काम समाप्त नही किया है।
He has not finished his work.
3. उसने मुझे गाली नही दी है।
He has not abused me.
4. नौकर सब्जी लेकर नहीं आया है।
The servant has not brought the vegetables.
5. वर्षा नहीं हुई है।
It has not rained.
6. मेरे कुत्ते ने उसे नही काटा है।
My dog has not bitten him.
7. उसने मुझे नही पीटा है।
He has not beaten me.
8. तुमने अभी तक अपना पाठ याद नही किया है।
You have not learned your lesson.
9. रेलगाड़ी अभी तक स्टेशन पर नहीं आयी है।
The train has not arrived at the station yet.
10. हमने पौधों को नही सींचा है।
We have not watered the plants.
11. मेरी माँ ने अभी तक नाश्ता नही तैयार किया है।
My mother has not prepared the breakfast yet.
12. माली ने बाग से फूल नही तोड़े हैं।
The Gardener has not plucked the flowers from the garden.
13. राम ने पपीता नही खाया है।
Ram has not eaten papaya.
14. मैंने ने आम नही खाया है।
I have not eaten mango.
15. तुमने ने मेरी पुस्तक नही चुराई है।
You have not stolen my books.
16. वह स्कूल नहीं गया है।
He has not gone to school.
17. मैंने निबन्ध नहीं याद किया है।
I have not learned the essay.
18. वे लोग बाज़ार से नही लौटे हैं।
They have not come back from market.
19. अतिथि लोग भोजन नही किये हैं।
The guests have not taken their meal.
20. तुमने अपनी यात्रा पूरी नही की है।
You have not completed your journey.
Present Perfect Tense Interrogative Sentences in Hindi
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
यदि वाक्य में क्या , क्यों , कैसे , कब , कहाँ लगाकर सवाल पूछा जाता है तो उसे प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences) कहते हैं।
जैसे -
1. वह स्कूल कब गया है।
2. क्या तुमने मेरी पुस्तक चुराई है।
3. उसने आज क्या किया है।
4. चोर कहाँ भाग गया है।
5. तुमने अपना पाठ याद क्यों नहीं किया है।
Rule 1. यदि Present Perfect Tense हिन्दी वाक्य के प्रारम्भ में 'क्या' लगा है तो अंग्रेजी बनाने के लिए Has/Have + subject + main verb की third form + object का प्रयोग करते हैं।
Structure : [Has/Have + subj + V3 + obj]
1. क्या वह बाज़ार से लौट आया है ?
Has he come back from market ?
2. क्या तुमने मेरी पुस्तक चुराई है ?
Have you stolen my books ?
3. क्या वे लोग यहाँ आ चुके हैं ?
Have they come here ?
4. क्या रिया स्कूल जा चुकी है ?
Has riya gone to school ?
5. क्या तुम अपना नाश्ता कर चुके हो ?
Have you done your breakfast ?
6. क्या मेरी बहन दिल्ली जा चुकी है ?
Has my sister gone to Delhi ?
7. क्या तुमने इस तस्वीर पर पेंट किया है ?
Have you painted this picture ?
8. क्या वह अपने जूतों पर पालिस कर लिया है ?
Have you polished your shoes ?
9. क्या रोहन ने मेरी प्लेट तोड़ दी है ?
Has Rohan broken my plate ?
10. क्या मैंने तुम्हारा पैसा चुराया है ?
Have I stolen your money ?
Rule 2. यदि Present Perfect Tense के वाक्य के बीच या मध्य में कोई प्रश्नसूचक शब्द (Question word) क्या, क्यों, कब, कैसे , कहाँ का प्रयोग किया गया हो तो उस वाक्य का अंग्रेजी में अनुआद करते समय उस प्रश्नसूचक शब्द की अंग्रेजी सबसे पहले प्रयोग की जाएगी। अर्थात Question word + have/has + subject + V3 (main verb की third form) + object लगाकर वाक्य पूर्ण करते हैं।
Structure : [Question word + has/have + subj + V3 + obj]
1. डाकू किस तरफ भाग गये हैं ?
Which direction have decoits taken ?
2. चोर कहाँ भाग गया है ?
Where has thief run away ?
3. आज तुमने क्या किया है ?
What have you done today ?
4. राम ने अपना पाठ क्यों तैयार किया है ?
Why has Ram learned his lesson ?
5. वह अपने पिता जी के साथ बाज़ार क्यों गई है ?
Why has she gone to market with father ?
6. तुम दिल्ली से क्यों आये हो ?
Why have you come from Delhi ?
7. राम अमेरिका क्यों जा चूका है ?
Why has she gone to America ?
8. उसने मेरी कलम क्यों चुराई है ?
Why has he stolen my pen ?
9. तुमने हरिद्वार कब देखा है ?
When have you seen Haridwar ?
10. गौरव आज कहाँ चला गया है ?
Where has Gaurav gone today ?
Rule 3. How much, How many, which, whose के साथ सम्बन्धित Noun का भी प्रयोग करते हैं।
जैसे -
1. बिल्ली ने कितना दूध बिगाड़ दिया है ?
How much milk has the cat spoiled ?
2. कितने मेहमान भोज में सम्मिलित हो चुके हैं ?
How many guests have attended the feast ?
3. सरकार ने अपना कौन सा वादा पूरा किया है ?
Which promised government has fulfilled ?
4. किस कम्पनी के मालिक आपसे मिल चुके हैं ?
Which company's has you met ?
5. सोहन ने बाज़ार से कितनी पुस्तके खरीदी हैं ?
How many books has sohan bought from the market ?
Rule 4. Present Perfect Tense के वाक्य में यदि प्रश्नसूचक शब्द subject की तरह काम करता हो तो उसके बाद have/has लगाकर main verb की third form तथा object लगाकर English अनुआद करते हैं। जैसे -
1. ये पौधे किसने उखाड़े हैं ?
Who has rooted out these plants ?
2. यह गलत काम कौन कर चुका है ?
Who has done this evil task ?
3. ये कचरा किसने फेका चूका है ?
Who has thrown this garbage ?
Present Perfect Tense Interrogative Negative Sentences in Hindi
Interrogative Negative Sentences (प्रश्नसूचक नकारात्मक वाक्य)
यदि Present Perfect Tense के प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences) में प्रश्नसूचक शब्द क्या, क्यों , के साथ नकारात्मक (Negative) शब्द 'नही' आया हो तो उसे Interrogative Negative Sentences कहते हैं।
यदि ऐसे वाक्यों में प्रश्नसूचक शब्द क्या, क्यों सबसे पहले आया हो तो प्रारम्भ में has/have लगाकर subject + not + verb की third form + object का प्रयोग कर वाक्य का अनुआद करते हैं।
Structure : [Has/Have + sub + not + V3 + obj]
Yes-No Type Questions
1. क्या तुमने राम को नही पीटा है ?
Have you not beaten Ram ?
2. क्या रिया ने अपना पाठ याद नहीं किया है ?
Has Riya not learned her lesson ?
3. क्या राम ने मेरी कलम नही चुराई है ?
Has Ram not stolen my pen ?
4. क्या तुमने शोर नही किया है ?
Have you not made a noise ?
5. क्या तुमने मेरी पुस्तक नही चुराई है ?
Have you not stolen my books ?
6. क्या माली ने फूल नही तोड़ा है ?
Has the Gardener not plucked the flowers ?
7. क्या आपके वकील ने आपको सलाह नही दी है ?
Have your lower not given you advice ?
8. क्या तुमने चोर को नही पकड़ा है ?
Have you not caught the thief ?
9. क्या रेल गाडी अभी नही आयी है ?
Has the train not arrived yet ?
10. क्या उसने पत्र नही लिखा है ?
Has he not written a letter ?
यदि Present Perfect Tense के प्रश्नवाचक वाक्य में प्रश्नसूचक शब्द क्या , क्यों वाक्य के बीच में प्रयोग हुआ हो और साथ ही नकारात्मक शब्द 'नही' आया हो तो ऐसे वाक्यों का अनुआद करते समय सबसे पहले Question word लिखते है उसके बाद has/have + subject + not + object का प्रयोग करते अंग्रेजी का अनुआद करते हैं।
Structure : [Question word + has/have +subj + not + V3 +obj]
1. तुमने अपना काम पूरा क्यों नहीं किया है ?
Why haven't you completed your work ?
2. माली ने फूल क्यों नहीं तोड़े हैं ?
Why has the Gardener not plucked the flowers ?
3. तुम्हारी पार्टी में कौन नही आया है ?
Who hasn't come in your party ?
4. तुम दिल्ली क्यों नहीं गए हो ?
Why haven't you gone to Delhi ?
5. चोरो ने महल में चोरी क्यों नहीं किया है ?
Why haven't the thieves robbed the palace ?
6. तुमने क्यों पत्र नहीं लिखा है ?
Why haven't you written a letter ?
7. तुमने आज कौन सी फिल्म नहीं देखी है ?
Which film you not seen today ?
8. तुम आज स्कूल क्यों नहीं गए हो ?
Why haven't you gone to school ?
9. शिक्षक ने तुम्हे पुरस्कार में क्या नहीं दिया है ?
What has the teacher not given you in the award ?
10. अब्दुल ने पत्र क्यों नहीं लिखा है ?
Why has abdul not written a letter ?
निम्नलिखित उदाहरणों को ध्यानपूर्वक पढ़िए -
Examples :
I have lived in the colony for five years.
Mr Gupta has worked in the school for fifteen years.
This film has run for 100 days.
ऊपर दिए गए वाक्यों से यह स्पष्ट है कि कोई भूतकाल में शुरू होकर वर्तमान समय में भी जारी है। for five year, for fifteen years, for 100 days, ये Phrase Period of Time प्रकट करते हैं। Since last Sunday, since Ist january etc. phrase (point of time) निश्चित समय प्रकट करते हैं।
जैसे -
I have lived in this colony since 1998.
Mr Gupta has worked in this school since 1990.
ऊपर दिए गए दोनों उदाहरणों में since का प्रयोग करके point of time दर्शाया गया है।
Exercise :
1. राधा बाज़ार जा चुकी है।
2. राम अपने पिता के साथ दिल्ली गया है।
3. क्या तुमने अपना काम पूरा कर लिया है ?
4. तुमने यह पत्र किसको लिखा है ?
5. क्या तुमने मेरी घड़ी चुराई है ?
6. सीता स्कूल जा चुकी है।
7. मैंने आम नहीं खाया है ?
8. क्या रेलगाड़ी अभी नही आयी है ?
9. तुमने हरिद्वार कब देखा है ?
10. गौरव आज कहाँ चला गया है ?
Answer
1. Radha has gone to market.
2. Ram has gone to Delhi with his father.
3. Have you completed your work ?
4. To whom have you written this letter?
5. Have you stolen my watch ?
6. Sita has gone to school.
7. I have not eaten mango.
8. Has the train not arrived yet ?
9. When have you seen Haridwar ?
10. Where has Gaurav gone today ?
0 टिप्पणियाँ