अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और बिना हिचकिचाहट के बोलना चाहते हैं तो आपको Tense की सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है बिना Tense और Grammar को जाने बिना आप अंग्रेजी कभी नहीं बोल पायेंगे।
इस आर्टिकल में हमने Present Continuous Tense in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है। जिससे आप Present Continuous Tense को आसानी से समझ सकते हैं।
Present Continuous Tense in Hindi
इस Tense से यह पता चलता है कि वर्तमान समय में कार्य लगातार चल रहा है और पूरा नहीं हुआ है, कार्य के जारी रहने का समय नहीं होता है। इस प्रकार के वाक्यों के अन्त में क्रिया के साथ रहा है , रही है , रहे हैं , रही हूँ आदि लगे होते हैं।
इस Tense में Verb (base form) में ing जोड़ा जाता है। साथ ही verb के पहले Helping Verb (is , are, am) का प्रयोग होता है।
Structure : [Subject + helping verb + (verb + ing) + Object]
Present Continuous Tense Examples in Hindi
1. शौर्य पतंग उड़ा रहा है।
Shaurya is flying kite.
2. वे लोग क्रिकेट खेल रहे हैं।
They are playing cricket.
3. मै पत्र लिख रहा हूँ।
I am writing a letter.
4. मूसलाधार वर्षा हो रही है।
It is raining cats and dogs.
5. खिलाडी मैदान में दौड़ रहे हैं।
Players are playing into the field.
6. मैं अभी सो रहा हूँ।
Main abhi so raha hoon.
7. वह अपने दोस्तों के साथ फिल्म देख रही है।
She is watching a movie with her friends.
8. बच्चे पार्क में खेल रहे हैं।
The children are playing in the park.
Read also :
Present Indefinite Tense in Hindi
Affirmative Sentences of Present Continuous Tense in Hindi
Affirmative Sentences (साधारण वाक्य)
Rule 1. ये वाक्य (Sentences) साधारण और सामान्य होते हैं। He/She/It + Singular Noun के साथ is + verb + ing + object लगाते हैं।
Structure : [Subj (He/She/It + Singular Noun) + helping verb (is) + verb + ing + obj]
1. सुनीता दौड़ रही है।
Sunita is running.
2. राम पत्र लिख रहा है।
Ram is writing a letter.
3. माता जी स्वेटर बुन रही है।
The mother is knitting a sweater.
4. बारिश हो रही हैं।
It is raining.
5. वह मुझे पढ़ा रही है।
She is teaching me.
6. सोहन स्कूल जा रहा है।
Sohan is going to school.
7. मेरे पिता जी दिल्ली से आ रहे हैं।
My father is coming from Delhi.
8. मेरी बहन जयपुर जा रही है।
My sister is going to Jaipur.
9. वह क्रिकेट खेलने जा रहा हूँ।
He is going to play cricket.
10. वह अपनी माँ के साथ बाज़ार जा रहा है।
He is going to market with his mother.
Rule 2. Pronoun 'I' के साथ am + verb + ing + object का प्रयोग होता है।
Structure : [Sub (I) + helping verb (am) + verb + ing + obj]
1. मै दौड़ रहा हूँ।
I am running.
2. मै एक पत्र लिख रहा हूँ।
I am writing a letter.
3. मै खाना खा रहा हूँ।
I am eating food.
4. मै अपने भाई के साथ फूटबाल खेल रहा हूँ।
I am playing football with my brother.
5. मै नहा रहा हूँ।
I am bathing.
6. मै गाना गा रहा हूँ।
I am singing a song.
7. मै अंग्रेजी पढ़ाने की कोशिश कर रहा हूँ।
I am trying to teach English.
8. मै स्कूल जा रहा हूँ।
I am going to school.
9. मै अपनी माँ के साथ बाज़ार जा रहा हूँ।
I am going to market with my mother.
10. मै पानी पी रहा हूँ।
I am drinking water.
Rule 3. Pronoun (You, They, We) या Plural Noun के साथ are + verb +ing +object का प्रयोग करते हैं।
Structure : [Sub (You , They, We) + helping verb (are) + verb + ing + obj]
1. तुम क्रिकेट खेल रहे हो।
You are playing cricket.
2. वे अपना समय नष्ट क्र रहे हैं।
They are wasting their time.
3. खिलाड़ी मैदान में दौड़ रहे हैं।
Players are running in the field.
4. तुम व्यर्थ ही गप्पे मार रहे हो।
You are gossipping in useless.
5. हम एक समूह गाना गा रहे हैं।
We are singing a chorus song.
6. वे अपना काम कर रहे हैं।
They are doing their work.
7. लड़के स्कूल जा रहे हैं।
The boys are going to school.
8. तुम बेवकूफ की तरह बर्ताव कर रहे हो।
You are behaving like a fool.
9. आप मुझे भ्रमित कर रहे हैं।
You are confusing me.
10. मेरी आँखे जल रही हैं।
My eyes are stinging.
Read also :
ध्यान दें - कुछ वाक्य ऐसे होते हैं जिनके अन्त में रहा है , रही है , रहे हैं नहीं होते हैं लेकिन वाक्य की रचना यह दिखाती है कि कार्य जारी है या कार्य हो रहा है अर्थात continue है। इस प्रकार के वाक्यों की अंग्रेजी भी इसी नियमनुसार बनेगी। जैसे -
1. भिखारी दरवाजे पर खड़ा है।
The beggar is standing at the door.
2. माता जी कमरे में बैठी हुई हैं।
The mother is sitting inside the room.
3. मरीज बिस्तर पर लेटा है।
The patient is lying on the bed.
4. किताबें कमरे में पड़ी हैं।
Books are lying in the room.
5. बच्चा अब सोया हुआ है।
The child is sleeping.
6. मै बैठा हूँ।
I am sitting.
Remember : [Subject + is/are/am + verb + ing +object] , ऐसे वाक्यों में भी समान formula का प्रयोग होता है।
Negative Sentences of Present Continuous Tense in Hindi
Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
इस प्रकार के वाक्यों में भी वाक्य के अन्त में रह है , रही है , रहे हैं आते हैं साथ में नकारात्मक (Negative) शब्द 'नहीं' का प्रयोग होता है। ऐसे वाक्यों में कार्य का न होना पाया जाता है।
इस tense के नकारात्मक वाक्य का अनुवाद करते समय subject + is/are/am + not + verb +ing + object का नियम लगाते हैं।
Structure : [Subj + is/are/am + not + verb + ing + obj]
1. आज वर्षा नहीं हो रही है।
It is not raining.
2. वह पत्र नहीं लिख रहा है।
He is not writing a letter.
3. तुम क्रिकेट नहीं खेल रहे हो।
You are not playing cricket.
4. वे लोग नदी में नहीं नहा रहे हैं।
They are not bathing in the river.
5. तुम अपना कपड़ा नहीं धो रहे हो।
You are not washing your clothes.
6. बच्चे मैदान में नहीं खेल रहे हैं।
Children are not playing in the ground.
7. आकाश स्कूल नहीं जा रहा है।
Aakash is not going to school.
8. वह गाना नहीं गा रही है।
She is not singing a song.
9. सोहन बाजार नहीं जा रहा है।
Sohan is not going to market.
10. मेरी बहन इस साल घर नहीं आ रही है।
My sister is not coming home this year.
Interrogative Sentences of Present Continuous Tense in Hindi
Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
जब किसी वाक्य (sentences) में क्या , क्यों , कैसे लगाकर प्रश्न पूछा जाता है तो उसे प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences) कहा जाता है। Present Continuous Tense में प्रश्नवाचक चिन्ह क्या , क्यों , कैसे , के साथ वाक्य के अन्त में रहा है , रही है , रहे हैं होते हैं।
इस प्रकार के वाक्यों का अंग्रेजी का अनुवाद करते समय is/are/am + subject + verb + ing + object का प्रयोग होता है।
Structure : [is/are/am (helping verb) + subject + verb + ing + object]
1. क्या तुम आज स्कूल जा रहे हो ?
Are you going to school ?
2. क्या वह पढ़ रही है ?
Is she reading ?
3. क्या किसान अपना खेत जोत रहा है ?
Are farmers ploughing their field ?
4. क्या तुम आज क्रिकेट खेलने जा रहे हो ?
Are you going to play cricket today ?
5. क्या मेरा भाई स्कूल से आ रहा है ?
Is my brother is coming back from school ?
6. क्या तुम अपने भाई के साथ मेरे घर आ रहे हो ?
Are you coming to my house with your brother ?
7. क्या वह अंग्रेजी सिख रही है ?
Is she learning English ?
8. क्या वे लोग मैदान में खेल रहे हैं ?
Are they playing in the field ?
9. क्या तुम सोहन के साथ बाजार जा रहे हो ?
Are you going to market with Sohan ?
10. क्या वे तुम्हारी मदद कर रहे हैं ?
Are they helping you ?
Rule 1. यदि किसी वाक्य बीच में प्रश्नवाचक शब्द (क्या , क्यों) आता है तो अंग्रेजी का अनुवाद करते समय सबसे पहले प्रश्नसूचक शब्द की अंग्रेजी लगाते हैं। शेष नियम पिछले जैसा रहेगा।
Structure : [Interrogative word + is/are/am + subject + verb + ing +object]
1. मै क्या पढ़ा रहा हूँ ?
What am I teaching ?
2. तुम क्या कर रहे हो ?
What are you doing ?
3. वे लोग क्यों भाग रहे हैं ?
Why are they running ?
4. छात्र क्यों शोर मचा रहे हैं ?
Why students are making a noise ?
5. वे लोग कहाँ जा रहे हैं ?
Where are they going ?
6. वह घर की मरम्मत कैसे कर रहा है ?
How is he repairing the house ?
7. वे किसको बुला रहे हैं ?
Whose are they calling ?
8. लोग तालियां क्यों बजा रहे हैं ?
Why are people clapping ?
9. तुम्हारा मित्र इस समय कहाँ खड़ा है ?
Where is your friend standing at the moment ?
10. तुम क्यों कार खरीद रहे हो ?
Why are you buying the car ?
Rule 2. Which और Whose के साथ सम्बन्धित Noun का प्रयोग किया जाता है। जैसे -
1. वे किस गाय को बेच रहे हैं ?
Which cow are they selling ?
2. वह किसका घर साफ़ कर रहा है ?
Whose house is he cleaning ?
3. तुम कौन सी कार खरीद रहे हो ?
Which car are you buying ?
4. तुम किसके घर जा रहे हो ?
Whose house are you going to ?
5. तुम कौन सी किताब खरीद रहे हो ?
Which books are you buying ?
Interrogative Sentences of Present continuous tense
Present Continuous Tense की प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के दो-दो तरह के होते हैं पहला Yes-No Type Questions तथा दूसरा Wh-word Type Questions.
Yes-No Type Interrogative Sentences
यदि हिंदी प्रश्नवाचक वाक्य 'क्या' शब्द से शुरू होता है तो उसका अंग्रेजी word न लगाकर subject के अनुसार Helping verb को वाक्य के प्रारम्भ में लिखते हैं।
1. सबसे पहले कर्ता के अनुसार सहायक क्रिया is/are/am को 'क्या' की अंग्रेजी की जगह लिखते हैं।
2. उसके बाद कर्ता (subject) लिखते हैं।
3. कर्ता के बाद मुख्या क्रिया की First Form में ing जोड़कर लिखते हैं।
4. इसके बाद कर्म (object) लिखते हैं।
5. कर्म (object) के बाद अन्य शब्दों (other word) को रखते हैं।
6. अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (Question mark) लगाते हैं ?
Structure : [Is/are/am + subject + verb + ing + object + other words + ?]
Examples-
1. क्या वह सो रहा है ?
Is he sleeping ?
2. क्या तुम कल पार्टी में जा रहे हो ?
Are you going to party tomorrow ?
3. क्या मै तुम्हे भूगोल पढ़ा रहा हूँ ?
Am I teaching geography ?
4. क्या तुम्हारे शहर में वर्षा हो रही है ?
Is it raining in your city ?
5. क्या मंत्री जी भाषण दे रहे हैं ?
Is the minister delivering the speech ?
6. क्या लोग उसकी प्रशंसा कर रहे हैं ?
Are the people praising him ?
7. क्या तुम इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हो ?
Are you preparing for an interview ?
8. क्या तुम आज स्कूल जा रहे हो ?
Are you going to school today ?
9. क्या गीता दिल्ली जा रही है ?
Is geeta going Delhi ?
10. क्या मेरा भाई निबंध लिख रहा है ?
Is my bother writing an essay ?
Present Continuous Tense Interrogative Negative Sentences
Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)
Rule 1. यदि किसी वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द (क्या, क्यों) के साथ नकारात्मक शब्द (नहीं) का प्रयोग हुआ हो तो ऐसे वाक्य को Interrogative Negative Sentence कहा जाता है।
Structure : [Is/are/am + subject + not + verb + ing + object]
1. क्या तुम पढाई नहीं कर रहे हो ?
Are you not reading ?
2. क्या वे लोग क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं ?
Are they not playing cricket ?
3. क्या वह अपना कमरा साफ़ नहीं कर रहा है ?
Is he not cleaning his room ?
4. क्या वह आज स्कूल नहीं जा रहा है ?
Is he not going to school ?
5. क्या तुम्हारा भाई आज नहीं आ रहा है ?
Is your brother not coming today ?
6. क्या तुम आज पटना नहीं जा रहे हो ?
Are you not going to Patna today ?
7. क्या मै इस टीम में नहीं खेल रहा हूँ ?
Am I not playing in this team ?
8. क्या मै आज दिल्ली नहीं जा रहा हूँ ?
Am I not going to Delhi today ?
9. क्या मै तुम्हारा मजाक नहीं बना रहा हूँ ?
Am I not making fun of you ?
10. क्या वे लोग आज मुंबई नहीं जा रहे हैं ?
Are they not going to Mumbai today ?
Rule 2. यदि वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द (क्या , क्यों) के साथ नकारात्मक शब्द नहीं रहता है तो इस प्रकार के वाक्यों में सबसे Interrogative word उसके बाद Is/Are/Am + subject + not + verb + ing + object का प्रयोग होता है।
Structure : [Interrogative word + Is/Are/Am + subject + not + verb + ing + object]
1. वह ऐसा क्यों नहीं कर रहा है ?
Why is he not doing so ?
2. वे पत्र क्यों नहीं लिख रहे हैं ?
Why are they not writing a letter ?
3. तुम अपना कपड़ा क्यों नहीं धो रहे हो ?
Why are you not washing your clothes ?
4. लोग तालियाँ क्यों नहीं बजा रहे हैं ?
Why are people not clapping ?
5. तुम क्यों नहीं खेल रहे हो ?
Why are you not playing ?
Present Continuous Tense in Hindi Some Rule
1. Present Continuous Tense का प्रयोग निम्नलिखित रूपों में होता है -
बोलते समय जब कार्य जारी हो
An action on Continuous at the speaking
Examples
(i) लड़के कमरे में अखबार पढ़ रहे हैं।
The boys are reading newspaper in the room.
(ii) लड़कियां अभी गाना गा रही हैं।
The girls are singing a song now.
2. ऐसा अस्थायी कार्य जो बोलते समय वास्तविक रूप में न हो रहा हो।
A temporary action not actually happening at the time of speaking is written in Present Continuous.
Examples
(i) मै किताब लिख रहा हूँ।
I am writing a book.
(Infact I am not writing a book at present.)
3. ऐसा कार्य जिसके निकट भविष्य में किये जाने की योजना हो।
An action that is planned or arranged to take place in the future.
Exmples
(i) मेरे पिता जी कल दिल्ली से आ रहे हैं।
My father is coming from Delhi tomorrow.
(The action is not taking place at present but planned for tomorrow)
4. ऐसे कार्य बताने के लिए जो जारी हो किन्तु जिसका होना बोलते समय आवश्यक न हो।
To describe an action in progress but not necessary at the time of speaking.
Examples
(i) आप इन दिनों क्या लिख रहे हैं ?
What are you writing these days ?
(The action is not writing is not done at the time of speaking but it is in progress.)
(ii) मै भारत की विदेश निति पर एक लेख लिख रहा हूँ।
I am writing an article on India's foreign policy
(The work or action is in progress but not at the time of speaking)
5. ऐसे कार्य को व्यक्त करने के लिए जिसे बार-बार करने की आदत हो।
To express an action that has become a habit for dong it over and again.
Examples
(i) राज मुझसे हमेशा राजनीति पर सवाल पूछता है।
Raj is always asking me questions on politics.
Present Continuous Tense Examples in Hindi
1. राम अपनी माँ के साथ बाज़ार जा रहा है।
Ram is going to market with his mother.
2. तुम अपनी बहन के साथ दिल्ली जा रहे हो।
You are going to Delhi with your sister.
3. क्या तुम आज स्कूल नहीं जा रहे हो ?
Are you not going to school today ?
4. वे लोग नदी में क्यों नहा रहे हैं ?
Why are they bathing in the river ?
5. तुम्हरी चाय ठण्डी हो रही है।
Your tea getting cold.
6. इन दिनों तुम क्या लिख रहे हो ?
What are you writing these days ?
7. मोर जंगल में नहीं नाच रहा है।
Peacock is not dancing in the forest.
8. कौआ काँव-काँव कर रहा है।
Crow are barking.
9. पुलिस डाकुओं का पीछा नहीं कर रही है।
The Police are not chasing the thief.
10. तुम किसको बुला रहे हो।
Whose are you calling ?
11. क्या तुम किताब खरीद रहे हो ?
Are you buying the books ?
12. मै बैठा हूँ।
I am sitting.
13. मरीज बिस्तर पर लेटा है।
Patent is lying on the bed.
14. मै अभी अंग्रेजी पढ़ रहा हूँ।
I am reading English now.
15. तुम क्या पढ़ा रहे हो ?
What are you teaching ?
16. क्या वह गाय नहीं दुह रहा है।
Is he not milking the cow ?
17. सोहन अपनी बहन के साथ दिल्ली जा रहा है।
Sohan is going to Delhi with his sister.
18. तुम रानी के साथ स्कूल क्यों नहीं जा रहे हो ?
Why are you not going to school with Raani ?
19. जानवर तेज़ क्यों नहीं भाग रहे हैं।
Why are the animals not running fast ?
20. मै एक कहानी लिख रहा हूँ।
I am writing a story.
Related post :
Present Perfect Tense in Hindi
Above और Over के प्रयोग में अन्तर
Demonstrative Pronoun in Hindi
Gerund and Infinitive in Hindi
Top 100 Proverbs in With Hindi Meaning
Top Daily Use Proverbs With Meaning
0 टिप्पणियाँ