Advertisement

Assertive Sentence in Hindi - Meaning, Examples, Rules and Definition

इस आर्टिकल में हम Assertive Sentence in Hindi के बारे में विस्तार रूप से जानेंगे। English Grammar में sentence एक महत्वपूर्ण भाग है, Sentence के बारे में पूर्ण रूप से जानने के बाद ही हम English Fluently बोल सकते हैं। 

सामान्यतः Sentence को चार भागों में बांटा गया है - Assertive Sentence, Interrogative Sentence, Imperative Sentence और Exclamatory Sentence. इन सभी Sentence को जानने के बाद हम दिए गए हिंदी वाक्य को आसानी से अंग्रेजी में अनुवाद कर सकते हैं। 

Assertive Sentence in Hindi

Definition of Assertive Sentence in Hindi

Definition - वे वाक्य जो कथन करते हैं या सूचना देते हैं साधारण वाक्य कहे जाते हैं (A sentence that makes a statement is called an Assertive sentence.)

अगर हम दूसरे वाक्यों में कहें तो जो वाक्य किसी कथन, भावना, मत, आदत, घटना, दावा या किसी भी तरह का घोसणा करते हैं, उन्हें हम Assertive Sentence कहते हैं। असेर्टिव सेंटेंस के वाक्य हमेशा पूर्ण विराम (Full Stop) पर समाप्त होते हैं। सभी Assertive Sentence के अंत में पूर्ण विराम होते हैं। इसमें सकारात्मक (Affirmative) और नकारात्मक (Negative) दोनों वाक्य हो सकते हैं।  

Assertive Sentence Examples

(a) Ram reads a books.

  राम किताब पढ़ता है। 

(b) She goes to school.

  वह स्कूल जाती है। 

(c) Rohan did his work.

  रोहन ने अपना काम किया। 

(d) I will play football.

  मै फुटबॉल खेलूंगा। 

(e) He goes to church daily.

  वह चर्च जाता है। 

(f) I am fine.

  मैं अच्छा हूँ। 

(g) He is reading a book.

  वह किताब पढ़ रहा है।

(h) Sonia did not go to school today.

  सोनिया आज स्कूल नहीं गई।

(i) This fruit is delicious.)

  यह फल स्वादिष्ट है।

(j) India is the largest country in the world.

भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है।

Read also :

Assertive Sentence Meaning in Hindi

Assertive Sentence ka Hindi Meaning

वाक्य जो किसी कार्य के बारे में जानकारी प्रदान करता है, वह वाक्य "प्रतिष्ठापक वाक्य" (Assertive Sentence) कहलाता है। English Grmmar के अनुसार, एक ही वाक्य को कई विभिन्न तरीकों से लिखा या बोला जा सकता है, लेकिन वाक्य का अर्थ बदलता नहीं है। यहां तक कि वाक्य के भाव में भी कोई परिवर्तन नहीं होता है। 

इस प्रकार के वाक्यों का अध्ययन व्याकरण में Tense, Voice, Narration आदि के पहलुओं को समझने में मदद करता है। इन तरह के वाक्यों का निरूपण थोड़ा जटिल हो सकता है, इसलिए उन्हें पहचानना कठिन हो सकता है। कई बार वाक्य मिलते हैं जो रूपांतरण के आधार पर एक तरह के होते हैं, लेकिन अर्थ के आधार पर दूसरे तरह के होते हैं। 

उदाहरण के रूप में, "What a coincidence it is!" इसे देखने में प्रश्नवाचक लग सकता है, लेकिन यह वाक्य "Exclamatory Sentence" है। इस तरह के "Assertive Sentence" के सभी नियमों और उदाहरणों का अध्ययन करने से इसे समझने में मदद मिलेगी।

Types of Assertive Sentence

1. Assertive sentence के दो प्रकार होते हैं -

(A) Affirmative sentence 

(B) Negative sentence

(A) Affirmative Sentence - ऐसे वाक्य जिनमे सकारात्मक सुचना प्राप्त होती है उन्हें Affirmative या Positive sentence कहते हैं , जैसे -

(i) The earth moves around the sun.

 पृथ्वी सूर्य के चारो तरफ घूमती है। 

(ii) He always speaks the truth.

  वह हमेशा सच बोलता है। 

(iii) You are reading a book.

  तुम किताब पढ़ रहे हो। 

(iv) She has done her work.

  वह अपना काम कर चुकी है। 

(v) I am very happy.

   मैं बहुत खुश हूँ।

(vi) He is swimming in a pond.

  वह एक तालाब में तैर रहा है।

(vii) This flower is very bloomed.

  यह फूल बहुत खिला हुआ है।

(viii) My friends are playing together.

  मेरे दोस्त सब मिलकर खेल रहे हैं।

(ix) He has finished reading the book.

  वह किताब पढ़ चुका है।

(x) My mother cook very well.

  मेरी माँ बहुत अच्छा खाना बनाती हैं। 

(B) Negative Sentences - जिन वाक्यों से नकारात्मक सूचना मिलती है, उन्हें Negative Sentence कहते हैं; जैसे -

(i) I do not go school.

  मै स्कूल नहीं जाता हूँ। 

(ii) She does not play here.

  वह यहाँ नहीं खेलती है। 

(iii) Leela does not cook food.

  लीला खाना नहीं बनाती है। 

(iv) Mohan did not attend his classes.

 मोहन अपनी कक्षाओं में नहीं गया। 

(v) I am not eating now.

  मैं अब नहीं खा रहा हूँ। 

(vi) He is not going to school tomorrow.

  वह कल स्कूल नहीं जा रहा है।

(vii) This book is not mine.

  यह किताब मेरी नहीं है।

(viii) They don't have time to watch a movie.

  वे फिल्म देखने के लिए समय नहीं हैं।

(ix) I don't have money now.

  मेरे पास अब पैसे नहीं हैं।

 (x) This fruit is bad.

  यह फल खराब है।

Note - Negative sentence में do not, does not, cannot, could  not, never आदि का प्रयोग होता है। 

Assertive Sentence 10 Examples

English: I love to travel.

Hindi: मुझे घूमने का शौक है।

English: She is a talented singer.

Hindi: वह एक प्रतिभाशाली गायक है।

English: I can solve this problem.

Hindi: मैं इस समस्या को हल कर सकता/सकती हूँ।

English: He works hard to achieve his goals.

Hindi: वह अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत करता है।

English: I am determined to succeed.

Hindi: मैं सफल होने का निश्चय कर चुका/चुकी हूँ।

English: She speaks fluent French.

Hindi: वह फ्रेंच भाषा में फ्लूएंट है।

English: I will meet you at the restaurant.

Hindi: मैं तुम्हें रेस्टोरेंट में मिलूंगा/मिलूंगी।

English: They finished the project ahead of schedule.

Hindi: उन्होंने परियोजना को समय से पहले पूरा किया।

English: I can cook delicious meals.

Hindi: मैं स्वादिष्ट खाने बना सकता/सकती हूँ।

English: She excels in her studies.

Hindi: वह अपने अध्ययन में उत्कृष्ट है।

Assertive Sentence से Interrogative Sentence में Transform (बदलने) का नियम 

Rule 1.  सामान्यतः Assertive Sentences को Interrogative sentences में इस प्रकार Transform किया जाता है। 

Step 1. Assertive form of Sentences [subject + verb + object + (.)] को Interrogative form of Sentences [verb + subject + object + (?)] में बदल कर लिखें। 

Step 2Assertive Sentence में Negative words no, not, never...etc का प्रयोग जरुरत के मुताबिक करें। OR, Assertive Sentence में Negative words - no, not, never ... etc का प्रयोग हो तो Interrogative Sentence में Negative words - no, not, never ... etc का प्रयोग नहीं करें। 

Step 3. Full stop (.) की जगह Questions marks अर्थात Note of Interrogation (?) का प्रयोग करें। जैसे - 

Assertive - He makes a noise.

Interrogative - Does he not make a noise ?  

Assertive - Gandhiji did not tell a lie.

Interrogative - Did Gandhiji tell a lie ?

Assertive - He was guilty.

Interrogative - Was he not guilty ?

Assertive - We must respect our teacher.

Interrogative - Must we not respect our teacher ?

Rule 2. कुछ ऐसे Assertive Sentences हैं। जिसे Interrogative Sentences में कुछ इस प्रकार Transform (बदला) किया जाता है। जैसे -

Assertive - He will never become an I.A.S.

Interrogative - When will he become an I.A.S ?

Assertive - Your brother will never have honesty.

Interrogative - When will .your brother have honesty ?

Assertive - You can never replay his kindness.

Interrogative - How can you replay his kindness ?

Assertive Sentence to Interrogative Sentence 

Assertive Sentence

Interrogative Sentence

He was guilty.

Was he not guilty ?

The dumb can not speak.

Can dumb speak ?

He must respect our teachers.

Must we not respect our teachers ?

He makes a noise.

Does he not make a noise ?

He was a villain to do such a dead.

Was he not a villain to do such a deed ?

We never forgot her kindness to us.

Can we ever forget her kindness ?

There is nothing greater than love.

Is there any things greater than love ?

Blood is thicker than the water.

Isn’t blood thicker than water ?

We were not born simply to die.

Were we born simply to die ?

I can do nothing more.

What more can I do ?

A truthful man will be respected everywhere.

Where will a truthful man not be respected ?

It is useless to drink so much.

Why drink so much ?

It is useless to waste time in this fruitless occupation.

Why waste time in this fruitless occupation ?


Translation of Assertive Sentence in Hindi

Assertive Sentence

Hindi Meaning

He/She is very intelligent.

वह बहुत समझदार है।

Today is going well for me.

आज मेरा दिन शुभ जा रहा है।

I can do this work.

मैं यह काम कर सकता/सकती हूँ।

He/She is a good friend.

वह एक अच्छा दोस्त है।

I cannot do this task.

मैं यह काम नहीं कर सकता/सकती।

This movie is very entertaining.

यह फिल्म बहुत मनोरंजनक है।

This food is very delicious.

यह खाना बहुत स्वादिष्ट है।

My mother tongue is Hindi.

मेरी मात्रीभाषा हिंदी है।

I am moving towards my goals.

मैं अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा/रही हूँ।

I have no specific solution to problems.

मेरे पास संकटों का विशेष समाधान नहीं है।

I am not happy.

मैं खुश नहीं हूँ।

I have many joys in life.

मेरे जीवन में बहुत सारी खुशियाँ हैं।

I have a great life partner.

मेरे पास अच्छे जीवनसंगी हैं।

 

Assertive Sentence 10 Examples With Answers

1. I will call you later.

  मैं आपको बाद में कॉल करूँगा/करूँगी।

2. They are planning a trip to the mountains.

  वे पहाड़ों की यात्रा की योजना बना रहे हैं।

3. I believe in myself.

  मैं खुद पर यकीन करता/करती हूँ।

4. She is a successful entrepreneur.

  वह सफल उद्यमिनी है।

5. I can play the piano.

  मैं पियानो बजा सकता/सकती हूँ।

6. He has a great sense of humor.

  उसका मजाकिया दिमाग है।"

7. I will finish this book by the end of the week.

  मैं इस किताब को हफ्ते के अंत तक पूरा कर दूँगा/कर दूँगी।

8. They are reliable and trustworthy.

  वे विश्वसनीय और विश्वासयोग्य हैं।

9. I can speak multiple languages.

  मैं कई भाषाओं में बात कर सकता/सकती हूँ।

10. She is a dedicated teacher.

  वह एक समर्पित शिक्षिका है।


Related post :

150 Daily Use English Sentence With Hindi Meaning

Comparative Sentence in Hindi 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ