Advertisement

Complex Sentence in Hindi - Examples, Definition and Meaning

इस आर्टिकल में हम Complex Sentence in Hindi के बारे में पूर्ण रूप से जानेंगे। Complex Sentence English Grammar का एक महत्वपूर्ण भाग है , इससे related question कई national exam में हर साल पूछे जाते हैं। इस लेख में Complex Sentence से जुडी सभी topics cover की गईं हैं जो आपके लिए मददगार होंगी।

 

Complex Sentence in Hindi

Complex Sentence in Hindi : वह Sentence जो एक principle clause तथा एक या एक से अधिक subordinate clause से मिलकर बना होता है। Complex Sentence कहलाता है। इस Sentence में एक principle clause तथा एक या एक से अधिक subordinate clause , subordinating conjunction से जुड़े होते हैं। 

Definition : A Complex Sentence consists of one principle clause and one or more subordinate clauses.

Examples - 

1. They rested when evening came. 

2. As we tried to enter the inn, the Innkeeper said that there was no room.

ऊपर दिए गए examples में से example no. (1) में they rested - principle clause है क्योंकि इसका इसका अर्थ स्वतः स्पष्ट हो रहा है। जबकि when evening came - subordinate clause है क्योकि यह अपने अर्थ के लिए principle clause - they rested पर निर्भर करता है। दोनों clause में subject और एक predicate है। example no. (1) में एक principle clause तथा एक subordinate clause conjunction 'when' से जुड़ा हुआ है अतः यह complex sentence है। 

Example no (2) में As we tried to enter the Inn - subordinate clause है क्योकि इसका अर्थ स्वतः स्पष्ट नहीं हो रहा है तथा that there was no room भी subordinate clause है। दोनों subordinate clause अपने अर्थ के लिए principle clause the innkeeper said पर निर्भर करता है। example no (2)  में एक principle clause तथा दो subordinate clause subordinating conjunction As तथा that से जुड़ा हुआ है। अतः यह complex sentence है।

Read also : 

Removal of Too in Hindi

Demonstrative Pronoun in Hindi

Present Indefinite Tense in Hindi

Complex Sentence Meaning in Hindi

वह Sentence जो एक principle clause तथा एक या एक से अधिक subordinate clause से मिलकर बना होता है। Complex Sentence कहलाता है।

Complex Sentence Meaning in Hindi - (मिश्रित वाक्य)

Complex Sentence in Hindi

Complex sentence (मिश्रित वाक्यों ) में एक Principle clause होता है एक या एक से अधिक subordinate clause होते हैं। 

Subordinate clause तीन प्रकार की होती हैं -

(i) Noun Clause

(ii) Adjective Clause

(iii) Adverb clause.

1. The Noun Clause

Noun clause (संज्ञा उपवाक्य) : यह Noun का काम करता है।  Noun की भाँति यह किसी verb का subject, verb का object किसी Preposition का object, किसी verb का complement , अथवा किसी Noun का case in apposition होता है। 

Noun clause में प्रश्नवाचक वाक्य साधारण वाक्य बन जाता है। 

(1) Subject to a verb 

1. वह कहाँ रहता है, मुझे मालुम नहीं है। 

Where he lives is not known to me.

2. वह वहां कैसे पहुँचा, यह एक रहस्य है। 

How he reached there is a mystery.

(2) Object to a verb

1. मुझे नहीं मालूम वह कहाँ रहता हैं। 

I do not know where he lives.

2. मै जो भी कमाता हूँ खर्च कर देता हूँ। 

I spend what I earn.

(3) Object to a Preposition

1. मै जो कहता हूँ उस पर ध्यान दो। 

Give full attention to what I say.

2. तुमने जो कुछ कहा है मुझे उसका मतलब नहीं मालूम। 

I can find no meaning in what you have said.

(4) Complement to a Verb

मैंने तुमसे ऐसा ही कहा। 

This is what I told you.

हम कैसे जीवन जीते हैं वही जीवन है। 

Life is how we live it.

(5) Case in Apposition

1. यह सुचना की छत्रु आ रहा है गलत है। 

The report that the enemy is coming is wrong.

2. तुम्हारा यह भ्रम कि घड़ी नौकर ने चुराई है निराधार है। 

Your suspicion that the servant has stolen the watch is baseless.

Noun Clause पहचानने की विधि 

Noun clause निम्नलिखित तीन connectives से आरम्भ होते हैं -

(i) Conjunction '' that'' किसी भी Transitive verb के ठीक बाद ''that'' से आरम्भ होने वाला clause, Noun Clause होता है। जैसे - 

He said that he was not guilty.

(ii) किसी भी Relative या Interrogative Adverb से आरम्भ होने वाला clause, Noun clause होता है यदि उस Adverb से पहले Antecedent प्रयोग न किया गया हो। 

जैसे -

I want to known where the lives.

I do not know why he came last night.

(iii) किसी भी Relative या Interrogative Pronoun से आरम्भ होने वाला clause Noun clause होता है, अगर यदि उस pronoun से पहले उसका Antecedent (पूर्वगामी शब्द) प्रयोग न किया गया हो। 

जैसे -

I want to know who has done it.

(2) The Adjective Clause

जो उपवाक्य (clause) अपने से पहले प्रयुक्त noun या pronoun की विशेषता बताते हैं, Adjective clause कहलाते हैं। 

Adjective clause वाले complex sentence के अनुवाद के लिए अग्रलिखित नियम प्रयुक्त किये जाते हैं - 

Rule 1. Who, which, whom, that, whose आदि Relative Pronoun से तथा when, where, why, how आदि Relative Adverb से Adjective clause बनते हैं ; 

जैसे -

ऐसे विद्यार्थियों से दूर रहो जो झूठ बोलते हैं। 

Avoid such students as tell a lie.

or Avoid those students who tell a lie.

Note - Such के बाद as आने पर Adjective clause बनती है। 

Rule 2. Which और that का प्रयोग वस्तु और छोटे जानवरों के लिए होता है ; 

जैसे - 

(i) यह वही किला है जो अकबर ने बनवाया था। 

This is the fort which was built by Akbar.

(ii) यह वह कुर्सी है जो राम ने कल खरीदी थी। 

This is the chair that Ram bought yesterday.

Rule 3. Who का प्रयोग Nominative case में, whom का प्रयोग Objective case में तथा whose का प्रयोग possessive case में होता है ; 

जैसे -

1. ईश्वर उन्हीं की सहायता करता है, जो अपनी सहायता करते हैं। 

God helps those who help themselves.

2. मै उस लड़के को जानता हूँ जिसे कल तुम पढ़ा रहे थे। 

I know the boy whom you were teaching yesterday.

Note - Adjective clause का प्रयोग निम्न दो प्रकार से होता है - 

(i) Principle clause के बाद में, (ii) Principle clause के बीच में। 

Examples 1. The boy who came here yesterday is my friend.

इस वाक्य में Adjective clause ने Principle clause को दो भागो में विभाजित कर दिया है। पहला भाग The boy तथा दूसरा भाग is my friend है। 

Example 2. Do you know the man who has written this book ?

इस वाक्य में Adjective clause का प्रयोग Principle clause के बाद हुआ है। 

(3) The Adverb Clause 

Adverb clause ज्यादातर : time, place, purpose, condition, result, cause, comparison, contrast तथा manner बतलाता है। 

निम्नलिखित उदाहरणों में विभिन्न प्रकार से Adverb clauses का प्रयोग किया जाता है -

1. जब तुम आये थे, मई सो रहा था। 

When you came, I was sleeping          (Time)

2. जहाँ हो वही रहो।

Stay where you are.       (Place)

3.यदि तुम पढोगे तो सफल हो जाओगे।

If you read, you will pass.     (Condition)

4. यद्यपि मोहन विमार था,  फिर भी उत्त्रीण हो गया। 

Although Mohan was ill, yet he passed.     (Contrast)

5. वह इतना मोटा था की तेज नहीं दौड़ सका।

He was so fat that he could not run fast.     (Effect)

6. वह अलीगढ नहीं जा सका क्योकि उसका छोटा भाई बीमार था। 

He could not go to Aligarh because his younger brother was ill.   (Cause)

7. वह इस तरह बाते करता है मानो वह राजकुमार हो। 

He talks as if he were a prince.    (Manner)

8. मै तुमसे अधिक मोटा हूँ। 

I am fatter than you.    (Comparison)

9. वह कठिन परिश्रम करती है ताकि वह प्रथम आ सके। 

She works hard so that she may stand first.    (Purpose)

10. वह इतना कमजोर है की चल नहीं सकता। 

He is so hard that he cannot walk.    (Result)

Important note - (i) भाव प्रकट करने लिए so के बाद that लगता है। 

(ii) If से प्रारम्भ clause के बाद Principle clause में then नहीं आता है। 

(iii) When से प्रारम्भ clause के बाद Principle clause में then नहीं आता है। 

(iv) Though या Although वाले clause के बाद Principle clause में 'फिर भी' तथापि के लिए yet आता है। 

(v) 'ज्यों' के लिए as soon as का प्रयोग करते हैं, 'त्यों ही' के लिए केवल अल्पविराम लगाते हैं ; 

जैसे -  ज्यों ही मैं आया, त्यों ही मास्टर साहब ने मुझे बुलाया। 

इस वाक्य की अंग्रेजी दो प्रकार से बनाई जा सकती है -

(a) As soon as I came, the teacher called me.

(b) No sooner did I come than the teacher called me.

(vi) Unless और until दोनों negative हैं। इनके साथ not, never का प्रयोग नहीं होता है। 

(vii) Unless से शर्त प्रकट होती है और until से समय। अतः unless के स्थान पर until का प्रयोग नहीं करते हैं। 

(vii) Till Positive है अतः not का प्रयोग करते हैं। 

Exercise 1

Translate the following sentence into English :

1. ज्यों ही वह यहाँ आया, त्यों ही उसने अपने भाई से बातें की।

2. अगर तुम मेरे पास आओगे, तो मई तुम्हारी सहायता करूँगा। 

3. मैंने उसकी सहायता की, क्योंकि वह मेरा मित्र है। 

4. जब तक तुम और अधिक मेहनत नहीं करोगे, तब तक उत्रीर्ण नहीं हो सकते। 

5. तुम जैसा चाहो वैसा कर सकते हो। 

6. यद्यपि वह निर्धन है फिर भी वह ईमानदार है। 

7. यदि चपरासी ऑफिस में आता तो सफाई करता। 

8. यद्यपि वह कमजोर है फिर भी दौड़ सकता है। 

9. तुम जैसा खाना खाना चाहो वैसा खा सकते हो। 

10. यदि तुम मेरे पास आते, तो मई तुम्हारी सहायता करता।  

  

Related post :

Types of Conjunction in Hindi

Present Indefinite Tense

Present Continuous Tense in Hindi

Present Perfect Tense in Hindi

Can का प्रयोग 

Since and For का प्रयोग

Gerund and Infinitive in Hindi





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ