Advertisement

Present Continuous Tense Interrogative Sentence in Hindi

इस लेख में  Present continuous tense interrogative sentences in Hindi and English दिए गए हैं, इसे पढ़ने के बाद Present continuous tense के सभी प्रकार के Interrogative Sentences जैसे What, When, How, Who तथा Helping verb से शुरू होने वाले प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentence) को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल को लिखा गया है, इसे ध्यानपूर्वक पढ़े और समझें। 

Present Continuous Tense Interrogative Sentence in Hindi

Present Continuous Tense Interrogative Sentence in Hindi

जब किसी वाक्य (Sentence) के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, आये तो वह Sentence (वाक्य) Present Continuous Tense में होता है। इस Tense में Helping Verb 'is, are, am' का प्रयोग होता है। दूसरे वाक्यों में कहें तो जब किसी वाक्य से यह प्रतीत हो की कर्ता द्वारा किया गया काम अभी जारी है या वर्तमान में हो रहा है तो वह वाक्य ( Sentence) Present Continuous Tense में होता है।

Present Continuous Tense Interrogative Sentence Rule 

Rule - [ Helping verb(is, are, am) + subject + verb + ing + object 

1. क्या तुम पढ़ रहे हो ? 

  Are you reading ?

2. क्या वह क्रिकेट खेल रहा है ? 

  Is he playing cricket ?

3. क्या वह खाना बना रहा है ? 

  Is he cooking food ?

4. क्या वे खुशियाँ मना रहे हैं ? 

  Are they celebrating ?

5. क्या वह गाना गा रहा है ? 

  Is she singing ?

6. क्या वह फुटबॉल खेल रहे हैं ? 

  Are they playing football ?

7. क्या वह चित्र बना रहा है ? 

  Is he painting a picture ?

8. क्या वह बच्चों को पढ़ा रहे हैं ? 

  Are they teaching children ?

9. क्या तुम विद्या के लिए तैयारी कर रहे हो ? 

  Are you preparing for exams ?

10. क्या वह अपने दोस्त के साथ घूम रहा है ? 

  Is he hanging out with his friends ?

11. क्या तुम खाना बना रहे हो ? 

  Are you cooking food ?

12. क्या तुम अपने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हो ? 

  Are you working on your project ?

13. क्या वह संगीत सुन रही है ? 

  Is she listening to music ?

14. क्या वह समय बर्बाद कर रहा है ? 

  Is he wasting time ?

15. क्या तुम बाहर खेल रहे हो ? 

  Are you playing outside ?

16. क्या तुम अपनी किताब पढ़ रहे हो ? 

  Are you reading your book ?

17. क्या वह आज कहाँ जा रहा है ? 

  Where is he going today ?

18. क्या वह अपने बच्चों के साथ खेल रहा है ? 

  Is he playing with his children ?

19. क्या तुम बात कर रहे हो ? 

  Are you talking ?

20. क्या वे यात्रा पर जा रहे हैं ? 

  Are they going on a trip ?

21. क्या वे नया गाना गा रहे हैं ? 

  Are they singing a new song ?

22. क्या तुम अपने दोस्त के साथ फिल्म देख रहे हो ? 

  Are you watching a movie with your friends ?

23. क्या वह अपने जन्मदिन के लिए पार्टी आयोजित कर रहा है ? 

  Is he organizing a party for his birthday ?

24. क्या तुम अपना काम पूरा कर रहे हो ? 

  Are you completing your work ?

25. क्या वह बच्चों के साथ कहानियाँ सुना रहा है ? 

  Is she telling stories to the children ?

26. क्या वह अपने विचार बदल रहा है ? 

  Is he changing his opinions ?

27. क्या वह अपना व्यायाम कर रहा है ? 

  Is he exercising ?

28. क्या तुम खिलाड़ी बन रहे हो ? 

  Are you becoming an athlete ?

29. क्या वह अपने पेट में दर्द महसूस कर रहा है ? 

  Is he experiencing stomach pain ?

30. क्या तुम नए जगह पर रह रहे हो ? 

  Are you living in a new place ?

What से शुरू होने वाले Present Continuous Tense Interrogative Sentence

Rule - [What + is/are/am + subject + verb + ing + object]

1. तुम क्या कर रहे हो ? 

  What are you doing ?

2. तुम क्या पी रहे हो ?

  What are you drinking ?

3. वे क्या पढ़ रहे हैं ?

  What are they reading ?

4. वह छुट्टी के लिए क्या योजना बना रही है ?

  What is she planning for holiday ?

5. तुम घर पर क्या कर रहे हो ?

  What are you doing at home ?

6. रमेश अपनी माँ के लिए का खरीद रहा है ?

  What is Ramesh buying for his mother ?

7. तुम इंटरनेट पर क्या खोज रहे हो ?

  What are you searching on Internet ?

8. वह कंप्यूटर पर क्या टाइप कर रही है ?

  What is she typing on computer ?

How से शुरू होने वाले Present Continuous Tense Interrogative Sentence

Rule[How + is/are/am + subject + verb + ing + object]

1. तुम आज कैसा महसूस कर रहे हो ?

How are you feeling today ?

2. वह अपने समय का प्रबंध कैसे कर रही है ?

How she is managing her time ?

3. वह अपनी परिस्थितियां कैसे संभाल रहे यहीं ?

How are they handling their situation ?

4. वह तनाव से कैसे निपट रहा है ?

How is he coping with the stress ?

5. वह नई नौकरी कैसे छोड़ रही है ?

How is she resigning new job ?

6. आप कार्यक्रम का आयोजन कैसे कर रहे हैं ?

How are you organizing the event ?

7. वह काम और परिवार को कैसे संभाल रही है ?

How she is juggling work and family ?

8. तुम गिटार बजाना कैसे सीख रहे हो ?

How is he learning to play guitar ? 

9. तुम परीक्षा के लिए तैयारी कैसे कर रहे हो ?

How are you preparing for the exam ?

10. वह कैसे प्रेरित रहती है ?

How is she staying motivated ?

When से शुरू होने वाले Present Continuous Tense Interrogative Sentence in Hindi

Rule - [When + is/are/am + subject + verb + ing + object]

1. वह पार्टी से कब आ रही है ?

When is she coming to the party ?

2. तुम एयरपोर्ट कब पहुंच रहे हो ?

When are you arriving the airport  ?

3. वह रिपोर्ट कब प्रस्तुत कर रहा है ?

When is he submitting the report ?

4. आप क्लाइंट से कब मिल रहे हैं ?

When are you meeting with the client ?

5. तुम अपना नया जॉब कब शुरू कर रहे हो ?

When are you starting your new job ?

6. वे निर्माण कब पूरा कर रहे हैं ?

When are they completing the construction ?

7. तुम अपना बाल कब कटा रहे हो ?

When you are getting your haircut ?

8. वह कालेज से कब स्नातक हो रही है ?

When is she graduating from collage ?

9. तुम कब शादी कर रहे हो ?

When you are getting married ?

10. वे नया स्टोर कब खोल रहे हैं ?

When are they opening new store ?

Who से शुरू होने वाले Present Continuous Tense Interrogative Sentence in Hindi to English

Rule - [Who + is/are/am + subject + verb + ing + object]

1. कौन खा रहा है ?

Who is eating ?

2. कौन पियानो बजा रहा है ?

Who is playing piano ?

3. कौन किताब पढ़ रहा है ?

Who is reading the book ?

4. कौन टेलीविज़न देख रहा है ?

Who is watching television ?

5. आज पार्टी में कौन आ रहा है ?

Who is coming in party tonight ?

6. फ़ोन पर कौन बात क्र रहा है ?

Who is talking on the phone ?

7. आज शाम कार कौन चला रहा है ?

Who is driving car tonight ?

8. टैलेंट शो में वह गाना कौन गा रहा है ?

Who is singing that song in talent show ?

9. पार्क में फुटबॉल कौन खेल रहा है ?

Who is playing football in the park ?

10. तुम्हे कौन बुला रहा है ?

Who is calling you ?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ