इस लेख में हम जानेंगे Application कैसे लिखें (Application Kaise Likhen). पत्रों के माध्यम से हम अपने विचार, समाचार, तथा समस्या दुसरो से साँझा करते या कहते हैं। Application अक्सर हम किसी संस्था, स्कूल व कालेज में अपनी समस्या के समाधान के लिए अनुरोध करते हैं। Hindi mein Application Kaise Likhen, इसे लिखने का एक अलग ही Format होता है। यह सामान्य पत्र की तरह नहीं लिखा जाता है।
Application Kaise Likhen - एप्लीकेशन कैसे लिखें
जब कभी हमे बैंक से जुडी किसी समस्या के बारे में बैंक मैनेजर को पत्र लिखना होता है या स्कूल व कालेज से छुट्टी लेने किये Principle को Application लिखना होता है तब हम Application Letter लिख कर ही अपनी समस्या सामने वाले तक पहुंचाते हैं। बहुत से लोगों को यह नहीं पता की Application कैसे लिखते हैं इसके लिखने का Format क्या है। इस आर्टिकल में हमने विस्तार रूप से या बताया है Application Kaise Likhen जाते हैं, इसे ध्यान पूर्वक पढ़े और समझें।
Application For Leave in Hindi - Chutti Ke Liye Application Kaise Likhen
सेवा में,
प्रधानाध्यापक,
नवजीवन पब्लिक स्कूल,
गोरखपुर,
विषय - छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सबिनय आपसे निवेदन है मै कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। कल विगत रात से मेरी तबियत अचानक ही बहुत ख़राब हो गई है। तेज़ बुखार के साथ उल्टियां भी हो रही है। सिकित्सा में जाकर मैंने डॉक्टर से दवा ली है, परन्तु मै पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाया हूँ। डॉक्टर ने मुझे दो दिन घर पर रहने की सलाह दी है। इसलिए मै आज स्कूल आने में स्मसर्थ हूँ। अतः आप से निवेदन है की मुझे दो दिन की छुट्टी(16 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023) प्रदान करें।
मै आपका आभारी रहूंगा।
दिनांक - 16 जनवरी 2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अभिषेक वर्मा
रोल नo - 25
कक्षा - 10
दुर्घटनाग्रस्त के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र - Application For Leave
सेवा में,
प्रधानाध्यापक
डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल
कुशीनगर
विषय - छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदय ,
आपसे निवेदन है की मै आपके विद्यालय का कक्षा 8वीं का छात्र हूँ। कल रात में शादी समारोह से लौट रहा था की अचानक दुर्भाग्य वस मेरा दुर्घटनाग्रस्त हो गया मेरे पैर में बहुत गहरी चोट आई है। मुझे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टर ने मुझे कुछ दिनों के लिए बेड पर आराम करने को कहा है। जिसके कारण मै स्कूल आने में असमर्थ हूँ। आपसे अनुरोध है की कृपया मुझे पाँच दिन की छुट्टी (5 जनवरी 2010 से 10 जनवरी 2010) प्रदान करने का कष्ट करें।
मै आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
दिनांक - 5 जनवरी 2010
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम - दिव्यांश चौधरी
कक्षा - 8वीं
रोल नo - 18
प्रधानाध्यापक को खेल के सम्बन्ध में अप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में,
प्रधानाध्यापक,
सेंट जोसेफ एकेडमी,
आगरा ,
माननीय महोदय,
मै आपके विद्यालय की कक्षा छह का छात्र हूँ। मै आपका ध्यान विद्यालय में हो रही खेल के सामानों में कमी को ओर दिलाना चाहता हूँ। हम सभी विद्यार्थी खेल में रूचि होते हुए भी उपकरणों की कमी के कारण खेल नहीं पाते है। फूटबाल के ब्लैडर फटे हुए हैं तो बैडमिण्टन की नेट भी टूट गई है। क्रिकेट खेलने के लिए न अच्छी बाल है न ही अच्छा बल्ला। अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे खेल शिक्षक से परामर्श करके आवश्यक सामग्री मँगवाने की कृपा करें। इससे हम विद्यार्थियों की खेल भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।
धन्यवाद।
दिनांक - 5 अक्टूबर 2009
आपका आज्ञाकारी शिष्य
जितेंद्र अग्रवाल
रोल नo - 14
कक्षा - 9 (ब)
English Mein Application Kaise Likhen
1. Write a letter to the Executive Officer of your municipality complaining against the insanitary condition of your locality.
To,
The Chairman,
Municipal Board,
Sir,
I beg to draw your kind attention towards the insanitary condition of the locality which I live in. It is Hanuman Gali, Katara. There are heaps of rubbish throughout the locality. The drains overflow the dirty water along the road. It discharges bad smell throughout the street.
Sometimes, it happens that sweepers do not appear for two or three days continuously the situation. I, therefore, request you to make a visit to the matter and take action against the inactive sweepers. In the case of delay, en epidemic may break out throughout the town.
Yours faithfully
Date - ........... X, Y , Z
Hanuman Gali, Katara
2. Write a letter to the Senior Superintendent of Police of your district demanding the setting up of police-post in your locality. Give reason of it.
To,
The senior Superintendent of Police,
Agra.
Sir,
Most respectfully, I beg to say that there is a betel shop at the Rawat Para Road, near the temple of Gali Mankeameshwar, Agra. The owner of the betel shop is not a good man. Undesirable elements remain standing near his shop in groups.
During the day time, they do not fail to pass ill remarks to the school going girls and the ladies going to Shive Temple. They sing a vulgar songs also when ladies by the spot. In the darkness after sun-set, they snatch money from the bye-passes.
I, therefore, request you, kindly, to set up a police post in the locality so that their ill and unsocial activities may come to an end. The residents of the locality will be very thanksful to you for this favourable deed.
Your faithfully
K.D sharma
Date........
0 टिप्पणियाँ