इस आर्टिकल मे हम Past Indefinite Tense In Hindi के बारे मे बात करेंगे हम देखेंगे की इसकी परिभाषा क्या होती है इस Tense के वाक्य को पहचाने कैसे और Past Indefinite Tense के वाक्य को बनाने के विधि क्या होती है। तो अगर आपको Past Indefinite Tense In Hindi को अच्छे से समझना है तो इस पोस्ट को अन्तिम तक ध्यानपुर्वक पढ़ते रहिए।
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे की हमने Present Tense के चारो उपभगों पर भी विस्तारपूर्वक आर्टिकल लिखे हैं। यदि आपने उन सभी को अभी नहीं पढ़ा तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप उन सभी को भी जरुर पढ़े। Present Indefinite》 Present Continuous》 Present Perfect》 Present Perfect Continuous
Past Indefinite Tense In Hindi (अनिश्चित भूतकाल)
इस Tense के वाक्यो मे काम का करना या होना भूतकाल मे पाया जाता है। इस काल के वाक्यो के अन्त मे 'आ' , 'या' , 'ई' , 'ये' एवं 'ता' , 'था' , 'ते' , 'थे' , 'ती थी' आदि पाया जाता है। जैसे -- मैने भोजन किया , नेहा स्कूल गई, पूजा ने भोजन बनाया।
अथवा
इस काल में काम बीते हुए समय में हो चुका होता है, पर यह निश्चित नहीं होता कि कब हुआ है।
पहचान --- 'आ' 'या' , 'ई' , 'ये' एवं 'ता' , 'था' , 'ते' , 'थे' , 'ती थी'
Past Indefinite Tense Rules In Hindi
इस काल मे प्रत्येक के साथ अर्थात् I, we, you, they he, she, it एकवचन या बहुवचन के साथ verb की second form का प्रयोग किया जाता है । जैसे - buy -- bought
जैसे अगर वाक्य हो -- मैने पुस्तक खरीदी तो इसका अंग्रेजी मे अनुवाद होगा I bought the book.
यहा पर क्रिया की दुसरी अवस्था का प्रयोग किया है ।
उसी प्रकार विवेक ने पुस्तक खरीदी -- vivek bought the book. इसलिए चाहे कोई वचन हो या नम्बर या person सभी के साथ क्रिया की दुसरी अवस्था का प्रयोग किया जायेगा ।
Note -- कई विद्यार्थी गलती से इस tense के बदले past perfect tense का प्रयोग कर देते है ।
उदाहरण के लिये -- वह कल यहा आया था - He had come here yesterday. यह बिल्कुल अशुध्द है ।
इस वाक्य का शुध्द रुप होगा He came here yesterday. past perfect का प्रयोग केवल उस समय करना चाहिए जब दोनो काम भुतकाल मे किये गये हों ।
Past Indefinite Tense के प्रकार
(A) Affirmative Sentence
(B) Negative Sentence
(C) Interrogative Sentence
(D) Interrogative Negative Sentence
(A). Affirmative Sentence
सकारात्मक वाक्यों मे Subject (कर्ता) के बाद Verb की Second form का प्रयोग करते है।
Structure --
( sub + v2 + obj + . )
(1). तुमने एक पत्र लिखा।
You wrote a letter.
(2) राम अपने पिता के साथ दिल्ली गया।
Ram went Delhi with his father.
(3) मैंने खाना खाया।
I ate food.
(4) मेरी ट्रैन छूट गई।
I missed the train.
(5) राम ने तुम्हे पिटा।
Ram Beat you.
(B). Negative Sentence
नकारात्मक वाक्यों में Subject (कर्ता) के बाद did not लगा कर Verb की first form का प्रयोग करते है।
'कभी नही' की अंग्रेजी never होगी और फिर क्रिया की दूसरी अवस्था का ही प्रयोग होगा। Did not + v1 form ठीक नही रहेगा।
Structure --
( sub + did not + v1 + obj + . )
(1). उसने तुमको सचेत नहीं किया।
He did not warn you.
(2). उसने पाठ याद नहीं किया।
He did not learn the lesson.
(3). उसने सच नही बोला।
He did not speak the truth.
(4). वाह एक शब्द भी न बोला।
He did not utter a word.
(5). मैंने अपनी घड़ी नही बेची।
I did not sell my watch.
(C). Interrogative Sentence
प्रश्नवाचक वाक्यों में Subject (कर्ता) से पहले Did का प्रयोग करना होता हैं। did के बाद Subject (कर्ता) और फिर Verb की first form फिर Object और वाक्य के अन्त प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग करना होता है।
Structure --
( did + sub + v1 + obj + ? )
(1). क्या सीता ने एक गीत गाया ?
Did Sita sing a song ?
(2). क्या आपने एक पुस्तक खरीदी ?
Did you buy a book ?
(3). क्या राज ने झूठ बोला ?
Did Raj tell a lie ?
(4). क्या राजू ने सीटी बजाई ?
Did Raju blow a whistle ?
(5). क्या तुम वहाँ समय पर पहुँचे ?
Did you reach there in time ?
(D). Interrogative Negative Sentence
प्रश्नवाचक-नकारात्मक वाक्यों में भी Did का प्रयोग Subject (कर्ता) से पहले होता हैं। Did के बाद (कर्ता) और फिर not लगाकर Verb की first form का प्रयोग होता है और वाक्य के अन्त प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग करना होता है।
Structure --
( did + sub + not + v1 + obj + ? )
(1). क्या वाह बाजार नहीं गई ?
Did she not go to the market ?
(2). क्या आपने मेरी प्रतीक्षा नहीं की ?
Did you not wait for me ?
(3). क्या उसने तम्हें डूबने से नहीं बचाया ?
Did he not save you from drowning ?
(4). क्या उसने खेलों में भाग नहीं लिया ?
Did he not take part in games ?
Past Indefinite Tense Examples In Hindi (अनिश्चित भूतकाल के उदाहरण)
(1). मैं वहां नहीं गया।
I did not go there.
(2). उसने मेरी बहुत सहायता की।
He helped me greatly.
(3). नेहा ने मुझे एक कहानी सुनाई।
Neha told me a strory.
(4). अशोक ने मुझे 100 रूपये उधार दिये।
Ashok lent me 100 rupees.
(5). मैंने उसे दिल से प्यार किया।
I love her heartily.
(6). मैंने उनका धन्यवाद किया।
I thanked him.
(7). तुमने मेरी बात नहीं सुनी।
You did not listen to me.
(8). उसने झूठ नहीं बोला।
She did not tell a lie.
(9). मीरा ने बात छुपाई नहीं।
Meera did not hide the fact.
(10). हमने आपको कभी गाली नहीं दी।
We never abused you.
(11). क्या आपने वह पिक्चर देखी थी?
Did you see that picture?
(12). आप यहा कब आये?
When did you arrive here?
(13). में तब आपके पास आया तो था।
I did come to you then.
(14). मैं प्रतिदिन वहाँ जाया करता था।
I use to go there daily.
(15). क्या आप कल वहाँ गये थे?
Did you go there yesterday?
Past Indefinite Tense Exercise In Hindi (अनिश्चित भूतकाल के अभ्यास)
Affirmative Sentence
- हम बाग में गये।
- हमने मैच जीता।
- मैंने एक सांप देखा।
- उन्होने अपना कार्य समाप्त किया।
- कल बड़े जोर से वर्षा हुई।
- अध्यापक ने लड़को को सजा दी।
- श्याम अपने मित्र को मिलने गया।
- वह कल रात घर से भाग गया।
- उसने मुझे एक पुस्तक भेजी।
Negative Sentence
- मैं उससे कल नहीं मिला।
- हम कल रात नही सोये।
- तुमने झूठ नही बोला।
- हमने सिनेमा नहीं देखा।
- मैंने एक पक्षी नहीं देखा।
- हमने संतरे नहीं खरीदे।
- बढ़ई ने मेज नहीं बनाई।
- मैंने पतंग नही उड़ाई।
- मैंने राकेश को नहीं पीटा।
Interrogative Sentence
- क्या उन्होंने पुष्प तोड़े ?
- क्या आपने खाना खाया ?
- क्या तुमने समाचार सुना ?
- क्या चपरासी से घंटी बजाई ?
- क्या लड़को ने शोर मचाया ?
- क्या तुमने अपने भाई की सहायता की ?
- क्या तुमने अपनी पुस्तकें अलमारी में रखी ?
- क्या तुमने रात को चांद देखा ?
- क्या तुम्हारे पिताजी ने तुम्हे दास रुपये दिए ?
Negative Interrogative Sentence
- क्या मैंने चाय नहीं पी ?
- क्या धोबी ने कपड़े नहीं धोये ?
- क्या हमने चिड़िया घर नही देखा ?
- क्या उसने अपने पिता को पत्र नही लिखा ?
- क्या उसने तुमको आमंत्रित नहीं किया ?
- क्या लड़को ने शोर नही मचाया ?
Conclusion
आज के आर्टिकल मे हमने Past Indefinite Tense In Hindi को बड़े विस्तार मे समझा। हमने इस आर्टिकल में Past Indefinite Tense Rules, Past Indefinite Tense Examples और Past Indefinite Tense Exercises इन सभी को अच्छे से समझा।
दोस्तो अब आपको Past Indefinite Tense के वाक्यों को खुद से बनाने का प्रयास करना होगा, जिससे की आपको इसके Rules और वाक्यों को बनाने की विधि अच्छे से याद हो जाए। ऊपर आपको कुछ वाक्य अभ्यास के लिये दिया गया है आप उन सभी वाक्यों को बनाने का प्रयास करे।
हमे उमीद है इस आर्टिकल मे हमने आपको जोभी बताया उससे Past Indefinite Tense In Hindi को समझने मे आपको मदद मिली होगी। यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमे नीचे कमेंट में पुछ सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।
Related post :
100 Most Use English Idioms with Hindi Meaning
Gerund and Infinitive in Hindi
Above और Over का प्रयोग में अंतर
Top 100 Daily Use Proverbs with Hindi Meaning
0 टिप्पणियाँ